

देशी देश प्रेमी ग्रुप का उद्देश्य
देश प्रेमी ग्रुप की प्राथमिकता हमारे देश में वर्तमान राजनीतिक पार्टियाँ जो ठीक तरह से कार्य अगर सत्ता में आने पर नहीं करती है तो उन पर निगरानी रखना है। देश की प्रगति के साथ-साथ नागरिक की प्रगति के लिए शिक्षा सुरक्षा और रोजगर प्रदान करते हुए सरकार पर दबाब बनाना है तथा आम नागरिक को एक ईमानदार कर्तव्यनिष्ट एवं देश प्रेम के लिए प्रेरित करना है। देश प्रेमी ग्रुप में स्वेच्छा से जुड़ने वालों का सात सुत्री कायक्रम का संकल्प लेना होगा।
संकल्प पत्र / पहचान पत्र
